Bihar Board 10th Hindi Question Paper 2025: अगर आप भी बिहार बोर्ड वार्षिक मैट्रिक परीक्षा 2025 में शामिल होने जा रहे हैं तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि आपकी हिंदी विषय का परीक्षा 17 फरवरी को आयोजित हो रहा है। वार्षिक माध्यमिक (सैद्धांतिक) हिंदी परीक्षा, 2025 का आयोजन 17.02.2025 को राज्य के सभी जिलों में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा।
आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं कि आप कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा हिंदी के सभी सेटों का प्रश्न पत्र कैसे डाउनलोड करें। तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है। इसलिए इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि बिहार बोर्ड द्वारा मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी 2025 से शुरू होने जा रही है। आप सभी को बता दें कि 17 फरवरी को जिन सभी छात्रों का हिंदी का पेपर प्रथम पाली और द्वितीय पाली में होने वाला है, आप सभी छात्र इस लेख में अंत तक बने रहें। हमारे साथ बने रहें क्योंकि इस लेख के माध्यम से हम सभी छात्रों को 17 फरवरी 2025 को Bihar Board Matric Hindi Question Paper 2025 PDF Download की जानकारी देने जा रहे हैं।
बीएसईबी 10वीं हिंदी प्रश्न पत्र 2025 कैसे डाउनलोड करें?
दोस्तों, हमने आप सभी छात्रों को नीचे कुछ स्टेप्स बताए हैं। इन स्टेप्स को फॉलो करके आप इस पेपर के सभी सेट की प्रश्न पत्र अपने मोबाइल फोन पर डाउनलोड कर सकेंगे।
- चरण 1: सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर जाना होगा।
- चरण 2: आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर “10वीं हिंदी प्रश्न पत्र 2025” के लिंक को खोजें और उस पर क्लिक करें।
- चरण 3: अपना सेट कोड चुनें।
- चरण 4: “डाउनलोड” बटन पर क्लिक करें और हिंदी प्रश्न पत्र को सेव कर लें।
बिहार बोर्ड की हिंदी विषय की परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित की जा रही हैं, जिसमें पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:00 बजे से शाम 5 बजे तक है। बिहार बोर्ड आज यानी 17 फरवरी 2025 को पहली और दूसरी शिफ्ट में हिंदी की परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। जिसके लिए आज के इस आर्टिकल में आप सभी को ऐसे bseb 10th hindi viral question paper 1st sitting दिए गए हैं।
Bihar Board Matric Hindi Question Paper
Bihar Board 10th Hindi Exam Date | 17 फरवरी 2025 |
पहली पाली का समय | 9:30 AM से 12:45 PM |
दूसरी पाली का समय | 2:30 PM से 05:15 PM |
बोर्ड का नाम | बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) |
विषय | हिंदी |
परीक्षा का नाम | मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 |
आधिकारिक वेबसाइट | biharboardonline.com |
यदि आप इन सभी प्रश्नों को पढ़कर परीक्षा देने जाते हैं तो आप अपनी परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं, इसके लिए आपको इस लेख के अंत तक हमारे साथ बने रहना होगा।
बिहार बोर्ड 10वीं हिंदी पैटर्न की जानकारी
दोस्तों, आप सभी छात्रों का हिंदी का पेपर 17 फरवरी 2025 को आयोजित होने वाला है। चाहे आपका पेपर पहली पाली में हो या दूसरी पाली में, दोनों पाली के छात्रों को इस परीक्षा के पैटर्न के बारे में अच्छे से पता होना चाहिए। नीचे आपको निम्नलिखित बताया गया है।
- कुल 100 प्रश्न होंगे, जिनमें से 50 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य होगा।
- 20 अंकों के गद्यांश आधारित प्रश्न होंगे।
- निबंध (10 अंक) और पत्र लेखन (5 अंक) के प्रश्न होंगे।
- 5 लघु उत्तरीय प्रश्नों के उत्तर देने होंगे (10 अंक)।
इस प्रकार आप सभी छात्रों का हिंदी का पेपर कुल 100 अंकों का आयोजित किया जाएगा।
Viral BSEB 10th Hindi Question Paper 2025 1st sitting
बिहार बोर्ड परीक्षा की पहली पाली सुबह 9:30 बजे से शुरू होगी जो कुल 3 घंटे 15 मिनट की होगी। जिसमें कुल दो तरह के प्रश्न पूछे जाएंगे। 1. ऑब्जेक्टिव प्रश्न और 2. सब्जेक्टिव प्रश्न। जिसमें छात्रों को आधे प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। यह लेख आपकी हिंदी परीक्षा को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इस लेख में आप सभी के लिए ऐसे प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। जो आपकी हिंदी परीक्षा में आ सकते हैं। इसलिए आप सभी को ये प्रश्न जरूर देखने चाहिए।
- जाति प्रथा किस प्रकार का श्रम विभाजन है ?
A) अस्वाभाविक
B) प्राकृतिक
C) स्वाभाविक
D) संवैधानिक
उत्तर- (A) अस्वाभाविक - हकर्स थे
A) वनस्पति वैज्ञानिक
B) भूगर्भशास्त्री
C) प्राणिवैज्ञानिक
D) पुरातत्त्वविद
उत्तर- (A) वनस्पति वैज्ञानिक - जाति प्रथा के अनुसार श्रम विभाजन का आधार क्या है ?
A) मनुष्य की रुचि
B) रोजगार सृजन
C) पैतृक पेशा
D) कौशल क्षमता
उत्तर- (C) पैतृक पेशा - किससे मोटर की चमक-दमक को कोई खतरा नहीं था ?
A) खोखा से
B) मदन से
C) पड़ोस के बच्चों से
D) सेन साहब की पुत्रियों से
उत्तर- (D) सेन साहब की पुत्रियों से - देवनागरी लिपि क्या है ?
A) अक्षरात्मक लिपि
B) वर्णनात्मक लिपि
C) चित्र लिपि
D) सूत्र लिपि
उत्तर- (A) अक्षरात्मक लिपि - ‘ब’ ध्वनि का उच्चारण स्थान क्या है ?
A) कंठ
B) ओष्ठ
C) ओष्ठ
D) मूर्द्धा
उत्तर- (B) ओष्ठ - समूह वाचक संज्ञा है-
A) सभा
B) घोड़ा
C) दयालु
D) सोना
उत्तर- (A)सभा - ‘हिमालय’ शब्द कौन-सी संज्ञा है ?
A) जातिवाचक
B) व्यक्तिवाचक
C) समूहवाचक
D) समूहवाचक
उत्तर- (B) व्यक्तिवाचक - सेन साहब के पुत्रियों में से एक थी
A) आरती
B) गायत्री
C) भारती
D) भारती
उत्तर- (A) आरती - ‘श्रम विभाजन और जाति प्रथा’ गद्य की कौन-सी विधा है ?
A) कहानी
B) शब्द-चित्र
C) निबंध
D) डायरी
उत्तर- (B) शब्द-चित्र
- मैक्समूलर ने मानव सभ्यता का मूल स्रोत किसे माना ?
A) भौतिक ज्ञान को
B) पाश्चात्य सभ्यता के ज्ञान को
C) वैदिक तत्वज्ञान को
D) विश्व इतिहास के ज्ञान को
उत्तर- (C) वैदिक तत्वज्ञान को - ‘भारत से हम क्या सीखें’ गद्य पाठ का जर्मन भाषा से हिन्दी में भाषान्तरण किसने किया है ?
A) रामविलास शर्मा
B) गुणाकर मूले
C) अशोक वाजपेयी
D) डॉ० भवानीशंकर त्रिवेदी
उत्तर- (D) डॉ० भवानीशंकर त्रिवेदी - ‘कामसूत्र’ किसकी रचना है ?
A) वात्स्यायन
B) हजारी प्रसाद द्विवेदी
C) गुणाकर मूले
D) भीमराव अंबेदकर
उत्तर- (A) वात्स्यायन - ‘गिरीश’ में कौन-सी सन्धि है ?
A) गुण
B) वृद्धि
C) वृद्धि
D) अयादि
उत्तर- (C) वृद्धि - ‘अत्यन्त’ का सन्धि-विच्छेद है-
A) अति + आन्त
B) अति + अन्त
C) अत + अन्त
D) अतः + अन्त
उत्तर- (B) अति + अन्त - निम्नलिखित में से किस शब्द में यण सन्धि है ?
A) संशय
B) संशय
C) अत्याचार
D) राकेश
उत्तर- (C) अत्याचार - ‘सत्यार्थी’ का सन्धि-विच्छेद होगा
A) सत्य + अथी
B) सत्य + अर्थी
C) सत्य + अर्थी
D) सत्या + र्थी
उत्तर- (B) सत्य + अर्थी - पहले के मनुष्य नाखून क्यों बढ़ाते थे ? 10th hindi viral question paper 1st sitting
A) अपनी रक्षा के लिए
B) सुन्दर लगने के लिए
C) दूसरों की रक्षा के लिए
D) कुरूप लगने के लिए
उत्तर- (A) अपनी रक्षा के लिए - गुणाकर मूले का जन्म किस राज्य में हुआ था ?
A) बिहार
B) उत्तर-प्रदेश
C) महाराष्ट्र
D) मध्य प्रदेश
उत्तर- (C) महाराष्ट्र - गुणाकर मूले की प्रारंभिक शिक्षा किस परिवेश में हुई थी ?
A)नगरीय
B) ग्रामीण
C) उच्चस्तरीय
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (B) ग्रामीण - अमरकांत का जन्म किस राज्य में हुआ ?
A) मध्य प्रदेश
B) आंध्र प्रदेश
C) उत्तर प्रदेश
D) बिहार
उत्तर- (C) उत्तर प्रदेश - ‘अमरकांत’ ने सतीशचंद्र कॉलेज बलिया से इंटरमीडिएट कब किया ?
A) 1945
B) 1946
C) 1846
D) 1845
उत्तर- (B) 1946 - साहित्य की परम्परा का मूल्यांकन करते हुए सबसे पहले हम किस साहित्य का मूल्य निर्धारित करते हैं ?
A) जो श्रमिक जनता के हितों को प्रतिबिम्बित करता है
B) जो पूँजीपतियों के हितों को प्रतिबिम्बित करता है ।
C) जो श्रम विभाजन को बढ़ावा देता है
D) जो जातिवाद का पोषक है ।
उत्तर- (A) जो श्रमिक जनता के हितों को प्रतिबिम्बित करता है - ‘सुख-दुख’ में कौन-सा समास है ?
A) द्वन्द्व
B) द्विगु
C) अव्ययीभाव
D) कर्मधारय
उत्तर- (A) द्वन्द्व
25.’संगीतज्ञ’ में समास है
A) द्विगु
B) द्वन्द्व
C) कर्मधारय
D) तत्पुरुष
उत्तर- (D) तत्पुरुष - ‘यथासाध्य’ में कौन-सा समास है ?
A) द्वन्द्व
B) अव्ययीभाव
C) अव्ययीभाव
D) अव्ययीभाव
उत्तर- (B) अव्ययीभाव - ‘चतुर्वेद’ में समास बताइए
A) द्विगु
B) कर्मधारय
C) द्वन्द्व
D) अव्ययीभाव
उत्तर- (A) द्विगु - ‘उज्जयिनी’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग है ?
A) उप
B) अप
C) अप
D) उत्
उत्तर- (D) उत् - साहित्य में विकास प्रक्रिया किस तरह सम्पन्न होती है ?
A) समाज की तरह
B) जंगल की तरहह
C) शहर की तरह
D) परिवार की तरह
उत्तर- (A) समाज की तरह - ‘जित – जित मैं निरखत हूँ’ पाठ का संबंध किससे है ?
A) शंभु महाराज
B) लच्छू महाराज
C) बिरजू महाराज
D) किशन महाराज
उत्तर- (C) बिरजू महाराज - ‘ जित – जित मैं निरखत हूँ’ किसकी रचना है ?
A) अमरकांत
B) बिरजू महाराज
C) रामविलास शर्मा
D) मैक्समूल
उत्तर- (B) बिरजू महाराज - अशोक वाजपेयी ‘ला शत्रूज’ में कितने दिनों तक रहे ?
A) उन्नीस दिन
B) सात दिन
C) एक महीना
D) बीस दिन
उत्तर- (A) उन्नीस दिन - अशोक वाजपेयी ने 24 अक्टूबर से 10 नवम्बर, 1994 तक कुल कितनी रचनाएँ कीं ?
A) 5 कविता, 7 गद्य
B) 15 कविता, 17 गद्य
C) 25 कविता, 27 गद्य
D) 35 कविता, 27 गद्य
उत्तर- (D) 35 कविता, 27 गद्य - ‘सज्जन’ में कौन-सा उपसर्ग है ?
A)सम ?
B) स
C) सत्
D) सु - ‘निरभिमान’ में कौन-सा उपसर्ग प्रयुक्त हुआ है ?
A) निर्
B) नि
C) अभि
D) अपि
उत्तर- (A) निर् - ‘समाविष्ट’ में किस उपसर्ग का प्रयोग हुआ है ?
A) स
B) सत्
C) सम्
D) सु - उत्तर- (C) सम्
‘दाता’ में प्रत्यय बताइए
A) आ
B) आऊ
C) ता
D) ऐया
उत्तर- (C) ता - विनोद कुमार शुक्ल को साहित्य अकादमी पुरस्कार कब मिला था ? 10th hindi viral question paper 1st sitting
A) 1992 ई०
B) 1937 ई०
C) 1940 ई०
D) 1990 ई०
उत्तर- (D) 1990 ई० - झोले में कितनी मछलियाँ थीं ?
A) पाँच
B) तीन
C) दो
D) छह
उत्तर- (B) तीन - ‘यतीन्द्र मिश्र’ का जन्म कब हुआ था ?
A) 1977
B) 1897
C) 1918
D) 1919
उत्तर- (A) 1977 - यतीन्द्र मिश्र’ का जन्म किस प्रदेश में हुआ ?
A) मध्य प्रदेश
B) उत्तर प्रदेश
C) बिहार
D) राजस्थान
उत्तर- (B) उत्तर प्रदेश - ‘हरिजन’ के सम्पादक कौन थे ?
A) माखनलाल चतुर्वेदी
B) महात्मा गाँधी
C) डॉ० विद्यानिवास मिश्र
D) अज्ञेय
उत्तर- (B) महात्मा गाँधी - ‘होनहार’ में किस प्रत्यय का प्रयोग हुआ है ?
A) ता
B) ऐया
C) हार
D) अक
उत्तर- (C) हार - निम्नलिखित में से सही शब्द का चुनाव कीजिए ।
A) प्राक्कथन
B) प्रक्कथन
C) प्राकथन
D) प्रकाषन
उत्तर- (A) प्राक्कथन - निम्नलिखित में से सही शब्द का चुनाव कीजिए । 10th hindi viral question paper 1st sitting
A) परिणति
B) परीणीत
C) परणिति
D) परीणीत
उत्तर- (A) परिणति - निम्नलिखित में से सही शब्द का चुनाव कीजिए ।
A) तहसीलदारी
B) तहसीलदारी
C) तहषीलदारी
D) तहीसलदारी
उत्तर- (A) तहसीलदारी - ‘अहिंसा दिवस’ किस तारीख को मनाया जाता है ?
A) 20 जनवरी
B) 18 फरवरी
C) 2 अक्टूबर
D) 15 अगस्त
उत्तर- (C) 2 अक्टूबर - गुरुनानक का जन्म स्थान है।
A) नन्द ग्राम
B) तलवन्डी ग्राम
C) गुरु ग्राम
D) बेलसन्डी ग्रा
उत्तर- (B)तलवन्डी ग्राम - गुरुनानक का जन्म स्थान कहा जाता है
A) गुरु ग्राम
B) गुरु साहेब
C) नानक ग्राम
D) नानकाना साहब
उत्तर- (D) नानकाना साहब - कवि रसखान ने प्रेम-बरन किसे कहा है ?
A) नंदबाबा को
B) यशोदा मैया को
C) गोपियों को
D) श्रीकृष्ण को
उत्तर- (D) श्रीकृष्ण को - निम्न में से शुद्ध वाक्य है
A) देश की मौजूदा वर्तमान व्यवस्था ठीक नहीं है ।
B) देश की वर्तमान मौजूदा व्यवस्था ठीक नहीं है ।
C) देश की वर्तमान और मौजूदा व्यवस्था ठीक नहीं है ।
D) देश की वर्तमान व्यवस्था ठीक नहीं है ।
उत्तर- (D) देश की वर्तमान व्यवस्था ठीक नहीं है ।। - निम्न में से शुद्ध वाक्य है
A) उसे मृत्यु दण्ड की सजा मिली है।
B) यह मेरी किताब है ।
C) उन्हें समझ ले आ जाएगा ।
D) आपकी दही बहुत खट्टी है ।
उत्तर- (B) यह मेरी किताब है । - शुद्ध वाक्य है
A) उसने बढ़िया व्याख्यान बोला ।
B) लड़के कुर्सियों पर बैठे हैं ।
C) मेरे को अपनी पुस्तक देकर जाना ।
D) मोहन का व्यवहार अच्छा नहीं है ।
उत्तर- (D) मोहन का व्यवहार अच्छा नहीं है । - ‘टीस’ का लिंग निर्णय करें ।
A) पुल्लिंग
B) स्त्रीलिंग
C) उभयलिंग
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (B) स्त्रीलिंग - ‘नंदनंद’ किसे कहा गया है ? 10th hindi viral question paper 1st sitting
A) नंद बाबा को
B) बलराम को
C) श्रीकृष्ण को
D) ग्वाल-बालकों को
उत्तर- (C) श्रीकृष्ण को - रीतिमुक्त काव्यधारा के सिरमौर कवि किन्हें माना जाता है ?
A) प्रेमधन
B) रसखान
C) घनानंद
D) कबीर
उत्तर- (B) रसखान - ‘जहाँ प्रतिष्ठा नहीं, वहाँ क्या रहना।’ यह बात किसके मन में उत्पन्न हुई?
A) किशोर
B) निर्मला
C) बहादुर
D) लेखक
उत्तर- (C) बहादुर - घनानंद किसके सैनिकों द्वारा मारे गए ?
A) शिष्य के
B) राजा के
C) दूसरे कवि के
D) नादिरशाह के सैनिक के
उत्तर- (D) नादिरशाह के सैनिक के - ‘ढोल’ का लिंग निर्णय करें ।
A) पुल्लिंग
B) स्त्रीलिंग
C) उभयलिंग
D) इनमें से कोई नहीं - उत्तर- (C) उभयलिंग
- ‘ठोकर’ का लिंग निर्णय करें ।
A) पुल्लिंग
B) स्त्रीलिंग
C) उभयलिंग
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (B) स्त्रीलिंग - ‘तलाश’ का लिंग निर्णय करें ।
A) पुल्लिंग
B) स्त्रीलिंग
C) उभयलिंग
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (B) स्त्रीलिंग - कवि प्रेमघन को भारत में क्या दिखाई नहीं देता है ?
A) धन
B) शिक्षा
C) स्वाधीनता
D) भारतीयता
उत्तर- (D) भारतीयता - ‘डफाली’ का अर्थ क्या है ?
A) गानेवाला
B) भाषाविद्
C) बाजा बजानेवाला
D) नर्तक
उत्तर- (C) बाजा बजानेवाला - भारतमाता का आँचल कैसा है ?
A) नीला
B) लाल
C) गीला
D) धूल-भरा
उत्तर- (D) धूल-भरा - सुमित्रानंदन पंत ने ‘मिट्टी की प्रतिमा उदासिनी’ किसे कहा है ?
A) मूर्ति
B) माता
C) विमाता
D) भारतमाता
उत्तर- (D) भारतमाता - दिनकरजी को ज्ञानपीठ पुरस्कार किस रचना पर दिया गया ? 10th hindi viral question paper 1st sitting
A) उर्वशी
B) कुरुक्षेत्र
C) अर्द्धनारीश्वर
D) मिट्टी की ओर
उत्तर- (A) उर्वशी - ‘जनतंत्र का जन्म’ कविता में कवि ने किसे शक्तिशाली कहा है ?
A) जनता को
B) राजा को
C) देवता को
D) राक्षस को
उत्तर- (A) जनता को - ‘चोर की दाढ़ी में तिनका’ कहावत का सही अर्थ क्या है ?
A) अपराधी स्वतः आशंकित रहता है।
B) चोर की दाढ़ी में तिनका रहता है।
C) चोर के दाढ़ी होती है
D) दाढ़ी वाले चोर होते हैं
उत्तर- (A) अपराधी स्वतः आशंकित रहता है। - “भैंस के आगे बीन बजाये, भैंस बैठ पगुराय’ कहावत का सही अर्थ क्या है ?
A) पागुर के लिए भैंस को घास देना
B) भैंस के आगे बीन बजाना
C) भैंस की खुशी के लिए बाजा बजाना
D) मूर्ख के सामने गुणों का वर्णन व्यर्थ है
उत्तर- (D) मूर्ख के सामने गुणों का वर्णन व्यर्थ है - ‘नाच न जाने आंगन टेढ़ा’ कहावत का सही अर्थ क्या है ?
A) नाच न आना
B) अपना ऐब छोड़ दूसरों का ऐब देखना
C) आँगन का कारीगर
D) नाचने में कुशल न होना
उत्तर- (B) अपना ऐब छोड़ दूसरों का ऐब देखना - ‘अज्ञेय’ का मूल निवास कहाँ पर था ?
A) पंजाब
B) हरियाणा
C) राजस्थान
D) दिल्ली
उत्तर- (A) पंजाब - ‘अज्ञेय’ के पिता का क्या नाम था ?
A) रघुवीर शास्त्री
B) हीरानंद शास्त्री
C) परमानंद शास्त्री
D) उषानंद शास्त्री
उत्तर- (B) हीरानंद शास्त्री - कवि ने पगड़ी का प्रतीक किसे माना है ?
A) घर के मुँडेर को
B) वृक्ष के ऊपरी डाल को
C) वृक्ष के ऊपरी भाग में फूल पत्तीदार युक्त टहनियों को
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (C) वृक्ष के ऊपरी भाग में फूल पत्तीदार युक्त टहनियों को - खाकी वर्दी में कौन हमेशा चौकन्ना रहता है ?
A) पहरेदार
B) नौकर
C) वृक्ष
D) भाई
उत्तर- (C) वृक्ष - ‘आँख खुलना’ मुहावरे का अर्थ क्या है-
A) होश में आना
B) नींद टूटना
C) बहुत क्रोध करना
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (A) होश में आना - ‘प्रतापी’, ‘तेजवान’, ‘तेजोमय’ किसके पर्यायवाची हैं ?
A) ओजस्वी
B) तेजस्वी
C) सुशील
D) दम्भी
उत्तर- (B) तेजस्वी - वीरेन डंगवाल का जन्म हुआ था ? 10th hindi viral question paper 1st sitting
A) 1947
B) 1943
C) 1942
D) 1847
उत्तर- (A) 1947 - वीरेन डंगवाल का जन्म किस राज्य में हुआ ?
A) उत्तर प्रदेश
B) उत्तरांचल
C) हिमाचल प्रदेश
D) मध्य प्रदेश
उत्तर- (B) उत्तरांचल - अनामिका किस विभाग में प्राध्यापिका हैं ?
A) हिन्दी
B) संस्कृत
C) अंग्रेजी
D) इतिहास
उत्तर- (C) अंग्रेजी - ‘गलत पते की चिट्ठी’ किनकी रचना है ?
A) वीरेन डंगवाल की
B) यतीन्द्र मिश्र की
C) अज्ञेय की
D) अनामिका की
उत्तर- (D) अनामिका की - ‘जीवनानंद दास’ का जन्म कब हुआ था ?
A) 1899
B) 1952
C) 1953
D) 1955
उत्तर- (A) 1899 - ‘वनलता सेन’ किसका काव्य संकलन है ?
A) अज्ञेय
B) प्रेमधन
C) रामधारी सिंह दिनकर
D) जीवनानंद दास
उत्तर- (B) प्रेमधन - किसके बिना प्रभु गृहहीन होंगे
A) पूजा के बिना
B) मंत्रोच्चारण के बिना
C) दास के बिना
D) अवतार के बिना
उत्तर- (C) दास के बिना - ‘झंझावात’ किसका पर्यायवाची शब्द है ? 10th hindi viral question paper 1st sitting
A) वायु
B) तूफान
C) वर्षा
D) झाड़ियाँ - उत्तर- (B) तूफान
- ‘उनींदा’ का पर्यायवाची शब्द है।
A) जाग्रत
B) नतमस्तक
C) उपयोगी
D) निद्रालु
उत्तर- (D) निद्रालु - ‘अन्त’ का पर्यायवाची क्या होगा ?
A) फल
B) फासला
C) अवसान
D) दाड़िम
उत्तर- (C) अवसान - ‘प्रभु के पादुका’ की संज्ञा किसे दी गई है ?
A) खड़ाऊँ को
B) पद चिह्न को
C) दास को
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (C) दास को - मंगम्मा क्या बेचती थी ?
A) दूध
B) दही
C) मक्खन
D) घी
उत्तर- (B) दही - ‘दही वाली मंगम्मा’ कहानी का प्रमुख पात्र कौन है ?
A) लक्ष्मी
B) मंगम्मा
C) पाप्पाति
D) सीता
उत्तर- (B) मंगम्मा - मदन अक्सर किसके हाथों से पिटता था ?
A) माता के हाथों से
B) सेन साहब के हाथों से
C) खोखा के हाथों से
D) पिता के हाथों से
उत्तर- (D) पिता के हाथों से - लक्ष्मी का घर किस नदी के बाँध के नीचे था ?
A) देवी
B) कोशी
C) गंगा
D) यमुना
उत्तर- (A) देवी - लक्ष्मी ने बाँध की निगरानी करने के लिए किसको भेजा था ?
A) अच्युत
B) गुणनिधि
C) लक्ष्मण
D) रंगप्पा
उत्तर- (A) अच्युत - ‘ऋत’ का विलोम कौन-सा है ?
A) अनृत
B) विनत
C) दम्भी
D) सरल
उत्तर- (A) अनृत - ‘ऋजु’ का विलोम शब्द है 10th hindi viral question paper 1st sitting
A) घेरा
B) वक्र
C) गोला
D) त्रिभुज
उत्तर- (B) वक्र - ‘करुण’ शब्द का विलोम क्या होगा ?
A) दयालु
B) निर्दयी
C) निष्ठुर
D) नीच
उत्तर- (C) निष्ठुर - ‘कानन’ किस शब्द का विलोम है ?
A) वन
B) सुनसान
C) भीड़
D) भीड़
उत्तर- (D) भीड़ - ‘मंग’ किस कहानी की पात्र है ?
A) दही वाली मंगम्मा
B) नगर
C) ढ़हते विश्वास
D) माँ
उत्तर- (D) माँ - ‘माँ’ कहानी में किसकी ममता का वर्णन किया गया है ?
A) पिता
B) माँ
C) पुत्र
D) पुत्री
उत्तर- (B) माँ - ‘नगर’ कहानी का प्रमुख पात्र कौन है ?
A) मंगम्मा
B) पाप्पाति
C) सीता
D) मंगु
उत्तर- (B) पाप्पाति - सीता के बेटों ने सीता को कितने रुपये माहवारी खर्च देने का निर्णय लिया ?
A) 50 रुपये
B) 75 रुपये
C) 100 रुपये
D) 150 रुपये
उत्तर- (D) 150 रुपये

बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं हिंदी प्रश्न पत्र 2025 उन छात्रों के लिए एक सहायक उपकरण है जो अपनी परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। इस मॉडल पेपर के साथ अभ्यास करके, छात्र विषयों की अपनी समझ को बेहतर बना सकते हैं और समस्याओं को हल करने में बेहतर बन सकते हैं। ध्यान रखें, अच्छे परिणाम प्राप्त करने के लिए नियमित अभ्यास और स्मार्ट तैयारी महत्वपूर्ण है।
Bihar Board 10th Hindi Question Paper 2025
Bihar Board 10th Hindi Question Paper | Download |
कुल प्रश्न | 100 +6 =106 |
विषय कोड | 101/201 |
निर्धारित समय | 3 घंटे |
Board Name | Bihar School Examination Board |
Official WhatsApp Channel | Join Now |
Official Telegram Channel | Join Now |
Official Website | biharboardonline.com |
मुझे उम्मीद है कि आप सभी इस लेख में दिए गए Bihar Board 10th Hindi Question Paper 2025 को ध्यान से पढ़कर परीक्षा में जाएंगे ताकि आपकी परीक्षा अच्छी हो। ऐसे ही प्रश्नों के लिए हमारे पेज को पढ़ते रहें और इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें। मैं आपको आपकी आगामी परीक्षा के लिए शुभकामनाएं देता हूं।